As the controversy over MS Dhoni wearing wicket-keeping gloves bearing an insignia of the Indian Army escalates, the Committee of Administrators (CoA) chief Vinod Rai has backed the former Indian captain.Vinod Rai has said that the insignia is neither religious nor commercial and the Board of Control for Cricket in India (BCCI) stands behind Dhoni in the matter.
टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी का विश्व कप में विकेटकीपिंग गलव्स पर 'बलिदान बैज' पहनकर खेलने का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। ICC की दखलअंदाजी के बाद बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI माही के पक्ष में खड़ा हो गया था। जिसके बाद अब क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था यू-टर्न लेते नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक ICC यदि एमएस धोनी और बीसीसीआई आईसीसी को यह मनाने में कामयाब हो जाते हैं कि 'बालिदान बैज' में कोई राजनीतिक, धार्मिक या नस्लीय संदेश नहीं है, तो आईसीसी बीसीसीआई के अनुरोध पर विचार कर सकता है।
#MSDhoni #BalidanBadge #DhonikeepingGloves #BCCI